Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत; हादसे का वीडियो वायरल

रायगढ़ : जिले रविवार को एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Korba: बेडरूम से निकले कोबरा सांप, रेस्क्यू के दौरान मिले कई अंडे

मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, बायसी काॅलोनी का रहने वाला मनोरजंन दास रविवार सुबह करीब 11 बजे वह साइकिल से किसी जरूरी काम से बाजार जा रहे थे। उसी दौरान बिलासपुर से जशपुर जा रही हनुमान बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर लछनपुर में वृक्षारोपण और संगोष्ठी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने विचारों को किया साझा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खून से लथपथ मनोरंजन दास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक ने वाहन को थाना के पास खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।