Automobile

70 दशक पुरानी Rajdoot baik कांटप लुक में मारेंगी जबरदस्त एंट्री, जाने फीचर्स और कीमत

70 दशक पुरानी Rajdoot baik कांटप लुक में मारेंगी जबरदस्त एंट्री, जाने फीचर्स और कीमत

70 दशक पुरानी Rajdoot baik कांटप लुक में मारेंगी जबरदस्त एंट्री, जाने फीचर्स और कीमत  बीते कुछ सालों में भारत देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में बदलाव किये जा रहे। आजकल ग्राहकों को अधिक आकर्षित करने के लिए अब कंपनियां एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स वाले वाहन पेश करने जा रही। 70 के दशक की सबसे मजबूत बाइक राजदूत बाइक एक बार फिर नए फीचर्स के साथ रिलांच होने जा रही है। 70 दशक पुरानी Rajdoot bike रापचिक लुक में मारेंगी धमाकेदार एंट्री।




Rajdoot Bike engine

Rajdoot bike के engine की बात करें तो आपको पुराने मॉडल की तुलना में अधिक मजबूत engine भी मिलेगा। ये bike का engine पहले से अधिक पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा। जिससे ये bike की रफ्तार और त्वरण में वृद्धि होगी।

70 दशक पुरानी Rajdoot baik कांटप लुक में मारेंगी जबरदस्त एंट्री, जाने फीचर्स और कीमत

इंडिया की एस्कॉर्ट्स और जापान की यामाहा ने मिलकर साल 1983 में राजदूत को भारत में लॉन्च किया. क्लासिक मॉडल Rajdoot GTS 175 ने भारत में आते ही तहलका मचा दिया. दमदार लुक और शानदार स्पीड वाली इस बाइक को बाजार में आने के साथ ही भारत की पहली परफॉर्मेंस बेस्ड बाइक का तमगा मिल गया. भारत में राजदूत के आने के पीछे भी दिलचस्प किस्सा है. कहां जाता है कि जब द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी को हार मिली तो मुआवजे के तौर पर उसे दूसरे देशों को RT-125 के डिजाइन का लाइसेंस देना पड़ा। इसमें भारत भी था और इसी वजह से भारत में उसकी एंट्री हुई.

यह भी पढ़े:-Samsung अपना लग्जरी लुक लेके आ गया मार्केट में उछल कूद करने ताबातोड फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी

साल 1961 में भारत में येज़्दी (Yezdi) बाइक की एंट्री हुई. लोगों को ये बाइक खूब पसंद आई, लेकिन प्राइस बैंड पर ये भारत में फिट नहीं बैठ पा रही थी. लोगों को सस्ती और माइलेज वाली बाइक की तलाश थी, जिसे साल 1983 में राजदूत ने पूरा किया. फट-फट की तेज आवाज, और धुंआ उड़ाते जब ये बाइक गली से गुजरती थी, शायद ही कोई ऐसा होता, जो पलट कर उसे न देखें. भारत में आते ही इस बाइक ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. राजदूत का क्रेज ऐसा चढ़ा कि इस मोटरसाइकिल ने रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड के नाम के नीचे अपना कस्टमर बेस बना लिया.

यह भी पढ़े:-गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी

Rajdoot bike new look

Rajdoot bike जो एक टाइम भारत देश में सबसे अधिक लोकप्रिय बाइकों में से एक बताई गयी। जो एक बार फिर नए लुक और तकनीक के साथ वापसी करने की बात चल रही। राजदूत को पेश करने की बात पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

70 दशक पुरानी Rajdoot baik कांटप लुक में मारेंगी जबरदस्त एंट्री, जाने फीचर्स और कीमत

Rajdoot Bike braking system

Rajdoot Bike के फीचर्स को देखे तो ye bike में आपको सेफ्टी के लिए धांसू ब्रेकिंग सिस्टम भी दिखाई देंगे। राइडर की सुविधा के लिए ये bike में रियल और फ्रंट दोनों और डिस्क ब्रेक सिस्टम भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके मुताबित ये bike के फ्रंट तथा रियर में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।70 दशक पुरानी Rajdoot bike रापचिक लुक में मारेंगी धमाकेदार एंट्री

यह भी पढ़े:-Tata punch EV अपना लग्जरी लुक लेके आ गया तभायी मचाने, पावरफुल बैटरी के साथ जाने क्या है कीमत और फीचर्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *