CG News : सांप के काटने से 7 साल की मासूम की मौत, समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके परिजन
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में सर्प दंश से एक मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। प्रदेश के गरियाबंद जिले में 7 साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई है। बताया जरा है जिस वक्त सांप ने बच्ची को काटा उस वक्त बच्ची घर पर बिस्तर में सो रही थी। जिसके बाद परिजन जब तक बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी।
बतादें कि यह मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां के बिरीघाट गांव में बिस्तर में सो रही एक बच्ची को सांप ने काट लिया है। सांप के काटने के बाद उसका जहर बच्ची पर तेजी से फैलने लगा और घर पर ही उसकी मौत हो गई थी।
CG News : सांप के काटने से 7 साल की मासूम की मौत, समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके परिजन
इस बीच जैसे ही परिजनों को यह पता चला कि उनकी बच्ची को सांप ने काट लिया है तो वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।