Automobile

68kmpl माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई Super Splendor X-TEC मॉडल, जानिए खास फीचर्स के साथ कम बजट में

68kmpl माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई Super Splendor X-TEC मॉडल, जानिए खास फीचर्स के साथ कम बजट में हीरो सुपर स्प्लेंडर X-TEC 2024 की खासियत की तरफ से अपने ग्राहकों को हमेसा से कम बजट में एक से बढ़कर एक धांसू बाइक उपलब्ध करवाई है और मोटोकॉर्प की सप्लेंडर बाइक तो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है।



68kmpl माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई Super Splendor X-TEC मॉडल, जानिए खास फीचर्स के साथ कम बजट में

यह भी पढ़े :-TATA का चलता कारोबार ठप्प करने आ रहा Brezza का नया CNG मॉडल, एडवांस फीचर्स के साथ, जानिए कीमत?

आज भारत की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और अपनी बाइक के हर मॉडल को इतनी ख़ूबसूरती के साथ में डिज़ाइन किया है की देश के हर घर आज के समय में आपको ये बाइक देखने को मिल जाएगी। मोटोकॉर्प की बाइक हमेशा से रफ एंड टफ होती है।

Hero Super Splendor X-TEC 2024 Features

नई बाइक Hero Super Splendor XTEC 2024 में ग्राहकों को हाई इंटेंसिटी पोजिशनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप दिए जा रहे है जो बाइक के लुक को एक प्रमियम लुक देते है। इसके साथ में लो फ्यूल इंडिकेटर और फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर भी इस बाइक में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को दिया जा रहा है।

Hero Super Splendor X-TEC 2024 new model engine

कंपनी की तरफ से अपने इस मॉडल में ग्राहकों को कॉल और मेसेज के निटोफिकशन की सुविधा भी दी है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। कंपनी अपनी इस बाइक में 125cc का इंजन दे रही है जो काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। ये इंजिन 10.7bhp की पावर को जेनेरेट करता है और 10.6Nm का टॉर्क मिलता है।

Hero Super Splendor X-TEC 2024 new model

68km माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई Super Splendor X-TEC मॉडल जानिए खास फीचर्स के साथ कम बजट में कंपनी की तरफ से जो दावा किया जा रहा है उसके अनुसार ग्राहकों को ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 68 किलोमीटर की एवरेज देती है। इसके साथ में आपको बता दें की कंपनी की तरफ से इस बाइक को बाजार में 2 वैरिएंट में लांच दिया है।

68kmpl माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई Super Splendor X-TEC मॉडल, जानिए खास फीचर्स के साथ कम बजट में

यह भी पढ़े :-न्यू वर्ज़न में Range Rover वाला मजा देने आ गई TATA की Sumo, लग्जरी फीचर्स के साथ, SUV के आगे घुटने टेक देगी Innova भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *