67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फेंसिंग (तलवार बाज़ी) बालक– बालिका 14 वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम बालक वर्ग के खाते में दो कांस्य पदक
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मल्टी परपस हॉल क्रीड़ा परिसर में 14 जनवरी से प्रारंभ इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन एपी टीम चैंपियनशिप बालक बालिका के मुकाबले खेले गए जिसमें प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला तेलंगाना एवम् दिल्ली की टीम के मध्य खेला गया,जिसमें तेलंगाना ने दिल्ली को 15–14 से जीतकर फायनल में प्रवेश किया ,दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर एवम महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसे महाराष्ट्र ने 15–13 से जीतकर फायनल पहुंची फायनल मुकाबला तेलंगाना एवम् महाराष्ट्र के मध्य हुआ जिसमे महाराष्ट्र ने 15–10 जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता ,रजत पदक तेलंगाना,जबकि कांस्य पदक मणिपुर एवम दिल्ली के नाम रहा।
बालक एपी टीम चैंपियनशिप में फायनल मुकाबला हरियाणा एवम् तेलगाना टीम के मध्य खेला गया जिसमें हरियाणा ने 15–10 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, रजत पदक तेलंगाना के नाम रहा कांस्य पदक तमिलनाडु एवम् बिहार के नाम रहा।
कल के मुकाबले से आगे आज दूसरे दिन सेबर इवेंट बालक टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमे प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा एवम् तमिलनाडु टीम के मध्य खेला गया जिसे हरियाणा ने 15–7से जीतकर फायनल पहुंचे दूसरा सेमीफाइनल छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम एवम् जम्मू एंड कश्मीर के मध्य खेला गया जिसे जम्मू ने एकतरफा जीत दर्ज कर 15–01 से हारकर फायनल में प्रवेश किया फायनल मुकाबला हरियाणा एवम् जम्मू एंड कश्मीर के मध्य खेला गया जिसे हरियाणा ने कड़े मुकाबले में 15–11से जम्मू एंड कश्मीर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक छत्तीसगढ़ प्रदेश एवम् तमिलनाडु टीम के नाम रहा जबकि जम्मू एंड कश्मीर टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उज्जवल (एस जी एफ आई) प्रवीण कुमार, जानसन सोलोमन, निखिल जांभुलकर, अमित तिवारी।
प्रतियोगिता में अनिल मिश्रा, पर्यवेक्षक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, आशीष कुमार गर्ग फील्ड ऑफिसर स्कूल गेम्स फेडरेशन, प्रतियोगिता संचालक अखिलेश दुबे,प्रतियोगिता की उपरोक्त जानकारी प्रतियोगिता के संगठन सचिव संजीव श्रीवास्तव ने दी,