Chhattisgarhछत्तीसगढ

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में 66 नक्सलियों का सरेंडर, 2 करोड़ 27 लाख के हैं कुल इनामी

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ी संख्या में सरेंडर हुआ है. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और बीजापुर जिलों में 66 नक्सलियों में सरेंडर किया है. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही कई ज्यादातर नक्सली ऐसे हैं, जिन पर इनाम घोषित है. नक्सलियों के सरेंडर करने की एक बड़ी वह ये भी है कि छत्तीसगढ़ सरकार इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम कर रही है. छत्तीसगढ़ की नक्सलवादी आत्म-समर्पण पुनर्वान नीति और ‘नीयद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

अघरिया समाज सक्ती ने देहदानी स्व: रामनारायण पटेल को दी श्रद्धांजलि…

हथियार डालने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाएगी. इसमें सुरक्षा, आवास, जीविकोपार्जन और सामाजिक पुनः स्थापना शामिल है. माना जा रहा है कि अबूझमाड़ जैसे संवेदनशील इलाके में माओवादी नेटवर्क की कमजोर होती पकड़ एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) को सही दिशा की ओर बढ़ती हुई दिखा रही है.

जानिए किस जिले में कितने हुए सरेंडर

सुकमा (Naxalites in Sukma): जिले में गुरुवार सुबह 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन्हें सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. पांचों नक्सली पुलिस गश्त पार्टी की रेकी करने, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों में आईईडी/स्पाइक बिछाने, मार्ग खोदकर अवरूद्ध करने जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं.

नारायणपुर (Naxalites in Narayanpur): मुकेश के साथ आत्म-समर्पण करने वाले कुल 8 सक्रिय माओवादियों में चार महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाले नक्सली मुकेश ने बताया कि माओवादी संगठन में अब भीतर से टूटन शुरू हो गई है.

Chhattisgarh: हॉस्टल में छात्रा के गर्भवती होने का मामला गरमाया, कांग्रेस ने बनाई 9 सदस्यीय जांच समिति

मुकेश की कई हमलों में रही है भूमिका

उल्लेखनीय है माओवादी संगठन की प्लाटून-16 में सक्रिय नक्सली मुकेश की सुरक्षाबलों पर कई हमलों में बड़ी भूमिका रही थी. मुकेश के अलावा मेडिकल यूनिट से जुड़े डॉक्टर सुखलाल और अन्य महिला नक्सली भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं. नक्सली मुकेश ने कहा कि वह शासन की पुनर्वास नीति के तहत नवजीवन की ओर बढ़ना चाहता है

कांकेर (Naxalites in Kanker): एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस को भी बहुत बड़ी सफलता मिली है. 13 नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया. ये सभी 62 लाख के इनामी थे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी लंबे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय थे. इनके सरेंडर से उत्तर बस्तर में नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कंपनी कमांडर भी शामिल है.

बीजापुर (Naxalites in Bijapur): तीन दशकों से नक्सल संगठनों में सक्रिय नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया है. जिले में सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या 25 है. इन सभी पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं.

  • आत्मसमर्पण करने वाले में SZCM (1), DVCM (2), PPCM (2), कंपनी सदस्य (3), ACM (8), एरिया कमिटी पार्टी सदस्य (2), LOS सदस्य (4), जनताना सरकार अध्यक्ष (1), मिलिशिया कंपनी सदस्य (1) और जनताना सरकार उपाध्यक्ष (1) शामिल है .

 

  • इनामियों में 25 लाख का इनामी रमन्ना ईरपा उर्फ जगदीश भी शामिल हैं. वहीं,  8 लाख के पांच, 5 लाख के सात, 2 लाख का एक नक्सली और 1 लाख के आठ नक्सली शामिल हैं.
  • रमन्ना 2002 से बस्तर समेत उड़ीसा की 40 बड़ी घटनाओं में शामिल था.
  • जिले में 1 जनवरी 2024 से अब तक 803 गिरफ्तार, 431 आत्मसमर्पण, अलग-अलग मुठभेड़ में 185 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
  • सभी ने नक्सियों ने बस्तर आईजी पी सुंदर राज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, बीएस नेगी डीआईजी (CRPF) और बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

CG News: जनपद पंचायत कार्यालय में खुलेआम कमीशन का झगड़ा, वायरल वीडियो से बेनकाब हुआ भ्रष्टाचार

दंतेवाड़ा (Naxalites in Dantewara): “लोन वर्राटू” (घर वापस आइए) और “पूना मारगेम” (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान से प्रभावित होकर 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 5 नक्सली 17 लाख के इनामी भी हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में एक माओवादी दंपती भी शामिल है.