Automobile

65kmpl का माइलेज से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देने आ गयी प्रीमियम फीचर्स के साथ Honda की SP160 बाइक

65kmpl का माइलेज से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देने आ गयी प्रीमियम फीचर्स के साथ Honda की SP160 बाइक। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी नई Honda SP 160 मोटरसाइकिल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.



जिसमे वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल जैसे अनेको खासियत देखने को मिलती है, बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देगी। आइये जानते हैं Honda SP 160 मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से

65kmpl का माइलेज से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देने आ गयी प्रीमियम फीचर्स के साथ Honda की SP160 बाइक 

27kmpl माइलेज और डिजिटल फीचर्स के साथ मात्र 3 लाख रुपये से भी कम में बड़े परिवार के लिए आ गई 7-सीटर Maruti Eeco, यहाँ जाने आकर्षक लुक

Honda SP160 Features and Colour Options

Honda SP 160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं।

Honda SP160 Engine and Mileage

Honda SP 160 में 162.71 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 13.46 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 65kmpl का माइलेज देती है।

65kmpl का माइलेज से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देने आ गयी प्रीमियम फीचर्स के साथ Honda की SP160 बाइक 

महीने की मात्र 7,015 रुपए में घर ले आये बरसात का आंनद उठाने Suzuki की Burgman Street 125 स्कूटर, मॉर्डन Featurs और कम Price में 

Honda SP160 Price

भारतीय बाजार में Honda SP 160 के कीमतों की बात करे तो सिंगल डिस्क वेरिएंट (single disc variant) की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गयी हैं। वही ड्यूल डिस्क ब्रेक वेरिएंट (dual disc brake variant) की कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गयी हैं।जिसका मुकाबला Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 जैस मॉडलों से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *