मात्र 6,099 रुपये में घर ले आये itel का 12GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन फीचर्स और लुक के आगे फेल Oppo, Vivo
मात्र 6,099 रुपये में घर ले आये itel का 12GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन फीचर्स और लुक के आगे फेल Oppo, Vivo कम कीमत पर पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बड़ा मौका मिल रहा है। टेक कंपनी itel की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों itel A70 नाम से दमदार बजट फोन पेश किया गया था, जिसमें मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ 12GB तक रैम का फायदा मिल जाता है। इस फोन को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
itel A70 के बैक पैनल पर आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स जैसा दिखने वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है और इसमें आईफोन 15 में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड फीचर की तर्ज पर डायनमिक बार फीचर भी दिया गया है। साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले itel A70 में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिलती है। इस डिवाइस को Amazon से सस्ते में खरीदा जा सकता है।
itel A70 स्मार्टफोन 2024 कलर ऑप्शन
ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है और बैंक या एक्सचेंज डिस्काउंट में से एक का फायदा ही लिया जा सकता है। itel A70 चार कलर ऑप्शंस- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, एज्यूर ब्लू और फील्ड ग्रीन में उपलब्ध है।
itel A70 स्मार्टफोन 2024 के स्पेसिफिकेशंस
बजट डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले फोन के बैक पैनल पर 13MP सुपर HDR कैमरा सेटअप और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। दमदार बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे USB टाइप-C सपोर्ट दिया गया है।
itel A70 स्मार्टफोन 2024 कीमत
एंट्री-लेवल प्राइस पर लॉन्च हुए itel A70 के 4GB रैम इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने 6,799 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है लेकिन किसी भी बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में छूट के बाद फोन की कीमत केवल 6,099 रुपये रह जाती है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।