
-
गर्डर डि-लांचिंग के काम से ट्रेनें रद्द
-
23-25 जनवरी तक बिलासपुर-रायगढ़ और बिलासपुर-कोरबा ट्रेनें नहीं चलेंगी
-
यात्रियों को तीन दिन तक होगी परेशानी
Trains cancelled: बिलासपुर रेल मंडल में समपार फाटक पर गर्डर डि-लांचिंग का काम होगा, जिसके छत्तीसगढ़ की 6 पैसेंजर ट्रेनों को तीन दिन के लिए कैंसिल किया गया है।
*अब जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की देखरेख मे होगी धान खरीदी, जारी हुआ आदेश*
इस काम की वजह से 23 से 25 जनवरी तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन तीन दिन तक नहीं चलेंगी। इसके चलते रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शनों के बीच 672/27-673/02 में स्थित समपार फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डि-लांचिंग के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी। रेलवे ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
23 एवं 25 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
23 एवं 25 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
23 एवं 25 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
22 एवं 24 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
23 एवं 25 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
23 एवं 25 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
बीच में रास्ते समाप्त होने वाली गाड़ियां





