55,302 Ration Card नवीनीकरण से वंचित, आंकड़ों को देखते हुए शासन ने 31 October कर दिया मौका
Bilaspur : जिले के पांच लाख 36 हजार 862 राशनकार्ड धारियों में अब तक केवल, चार लाख 76 हजार 820 राशन कार्ड धारियों ने ही नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग व एफपीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों में आवेदन किया है। पूर्व में यह आंकडा 56 हजार से अधिक था। डेड लाइन बढ़ने के बाद काफी लोग जिला खाद्य विभाग कार्यालय के अलावा एफपीएस व आन माध्यम से भी आवेदन कर नवीनीकरण करवा रहे है। नवीनीकरण के आंकड़ों को देखते हुए शासन ने एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है।
इसके बावजूद जिले के 55 हजार 302 राशन कार्डधारक अब भी नवीनीकरण से वंचित हैं। अधिकारियों का मानना है कि लोग लगातार कार्यालय या अन्य माध्यम से राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा रहे हैं।
55,302 Ration Card नवीनीकरण से वंचित, आंकड़ों को देखते हुए शासन ने 31 October कर दिया मौका
नवीनीकरण की धीमी रफ्तार का एक कारण हितग्राही परिवारों का पलायन होना या फिर कुछ लोगों की मृत्यु या फिर अन्य कारणों के चलते राशनकार्ड का हितग्राही नवीनीकरण कराने नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे कार्डधारकों की संख्या में कमी आई है।