जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में शहर में जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के कुम्हारपारा में माॅ भवानी चैक, कोसा सेंटर के पीछे में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, दर्शित स्थलो पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 16 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 12500/-रूपये नगद, 07 नग मोबाईल, 02 नग मोटर सायकल, ताश के पत्ते एवं मोमबत्ती बरामद किया गया । उक्त 16 आरोपियों के विरूद्व धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। उक्त जप्त सम्पत्ति की सम्पूर्ण अनुमानित कीमत 1,69,100/- रूपये आॅकी गई है।