Chhattisgarh
श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया मंदिर में श्रमदान..
श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया मंदिर में श्रमदान..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री वेद माता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय में श्रीहनुमान मंदिर में सफाई की गई, इस अवसर पर प्राध्यापक राजीव निगम कामना वर्मा रिशु उपाध्याय एवं छात्र-छात्रा अध्यापिकाएं ने सहयोग किया प्राध्यापक राजीव निगम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान आव्हान पर मंदिरों देवालयों मे सभी की सहभागिता से इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है,,
श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया मंदिर में श्रमदान..
Also Read:- iPhone जैसे लुक के साथ आ रहा है Infinix का 5G Smart-8 फ़ोन 5000mAh की बैटरी और AI कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे और भी एक्स्ट्रा फीचर्स
राजीव निगम ने कहा कि श्री वेद माता गायत्री महाविद्यालय समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहा है, और भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यों को करने में अपने आप को धन्य और गौरांवित अनुभव करता रहेगा,,
मोदी जी के आव्हान और संकल्प को हर भारतीय को अंगीकार करना चाहिए, तभी हम स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकते हैं..