देशसरकारी योजना

500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की न्यू गाइडलाइन जानें क्या होगा चेंज

500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की न्यू गाइडलाइन जानें क्या होगा चेंज। मिली जानकरी के मुताबित बताया जा रहा की अब भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 500 के नोटों के बारे में न्यू दिशा-निर्देश जारी किए  जो 2000 के नोटों के बंद होने के बाद आज के टाइम में प्रचलन में सबसे अधिक मूल्य के नोट भी होंगे। अब ये दिशा-निर्देश ₹500 के नोट रखने वाले सभी नागरिकों के लिए जरुरी होंगे।




असली 500 रुपये के नोट की पहचान

  1. नोट पर पारदर्शी ‘500’ अंक।
  2. नोट को किसी कोण पर रखने पर एक अव्यक्त छवि भी नजर आएगी।
  3. देवनागरी लिपि में मुद्रित मूल्यवर्ग।
  4. बीच में महात्मा गांधी का चित्र।
  5. देश और ‘इंडिया’ का सूक्ष्म अक्षरांकन।
  6. देश और ‘RBI’ लिखा हुआ सुरक्षा धागा।
  7. कलर चेंज वाला धागा जो झुकाने पर हरे से नीले कलर में चेंज किया जायेगा।

Punch का पंचनामा बनाने launch हुई हाई रेंज वाली Kia Clavis की SUV कार

नकली नोटों के प्रति सावधानियाँ

  1. अब नोट उपलब्ध करते टाइम हमेशा ध्यानपूर्वक उनकी जांच करना अनिवार्य होगा।
  2. किसी भी संदेह की सूचना तुरंत bank या ATM को दें।
  3. अगर आपको कोई जाली नोट मिले तो उसे पुलिस या bank को सौंप दें।
  4. अपरिचित स्रोतों से बड़ी रकम स्वीकार करने से बचें।

Innova और Toyota का खेल ख़त्म करने launch हुई टनाटन फीचर्स वाली Tata Sumo की SUV कार

क्षतिग्रस्त या पुराने नोटों को संभालना

जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की अगर आपको 500 रुपये के पुराने या फटे हुए नोट मिलते तो घबराने की आवश्कता नहीं है। बल्कि RBI के रूल्स के मुताबित bank को अपनी शाखाओं में ऐसे नोट चेंज होते जो  क्षतिग्रस्त नोटों को न्यू नोटों से चेंज के लिए बस अपने नज़दीकी bank में जाएँ।500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की न्यू गाइडलाइन जानें क्या होगा चेंज

low बजट में launch हुई प्रीमियम Features वाली Mahindra Bolero Neo Plus की धाकड़ कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *