AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNational

जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान देश में आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसे ही देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद सरकार ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई, जो जनता की पसंद बन गई है। इसी से उत्साहित होकर अब रेलमंत्री ने नया ऐलान किया है। सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल से ये ऐलान किया कि अमृत भारत ट्रेन को बड़ी सफलता मिली है. इसे देखते हुए अब देश में 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

 यह भी पढ़े :-  New Business Idea: सिर्फ 500 से शुरू किया था यह बेहतरीन बिजनेस, अब हर महीने कमा लेते है 1 लाख रूपये

रेलमंत्री अस्विनी वैष्णन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। बता दें कि अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस ट्वीट से उस घोषणा पर उन्होंने मुहर लगा दी है। अब लोगों को अमृत भारत का उपहार मिल रहा है जिससे रेल यातायात सुविधाजनक हो जाएगी।

जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

बीते कल यानी सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में अमृत भारत एक्सप्रेस का एक 33 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों को लेकर लोगों का अच्छा रेस्पांस मिल रहा था जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को देश को दो अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया था और इन्हें अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

वंदे भारत से कितनी अलग है अमृत भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत की तरह ही डिजाइन की गई अमृत भारत भी आधुनिक सुविधाओं से लैस पुल-पुश ट्रेन है। इसमें आगे और पीछे दो इंजन लगे हैं, जिसके कारण से यह आसानी से तेज रफ्तार पकड़ लेती है और साथ ही इसमें झटके भी कम लगते हैं।

यह भी पढ़े:-  New Bajaj Platina 110cc मात्र 22 हजार में इस सुनहरे मॉडल को 90 के माइलेज से बनाये अपने घर की रानी जाने बेहरीन फीचर्स

इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा है। इसका इंटीरियर भी बिल्कुल नया है, ​अमृत भारत एक नॉन एसी ट्रेन है जबकि वंदे भारत एसी ट्रेन। अमृत भारत में स्लीपर कोच होते हैं जबकि वंदे भारत सिटिंग ट्रेन है। इस ट्रेन में सामान रखने की पर्याप्त जगह है और सीटें भी आरामदायक हैं।

अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक मॉड्यूलर टॉयलेट भी हैं और इसके साथ ही  कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल होल्डर भी लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *