AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateNationalTaza Khabar

एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर झूले, मिली दंपति और तीन बच्चों की लाश

मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलीराजपुर जिले के वालपुर क्षेत्र के एक घर में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फंदे से लटके मिले हैं। यह हत्या है या फिर आत्महत्या, इसकी पुलिस जांच में जुटी है। एसपी राजेश व्यास, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने सभी पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है।




सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश पिता जागर सिंह, ललिता पति राकेश, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के काका सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर झूले, मिली दंपति और तीन बच्चों की लाश

 

मृतक के पिता पर हुआ था मामला

बता दें कि मृतक के पिता पर लगभग डेढ़ माह पहले धारदार हथियार से वार किया गया था। पुराने घटनाक्रम को देखते हुए यह हत्या भी हो सकती है। पूरे घटनाक्रम की जांच करने के लिए इंदौर से एफएसएल की टीम आ पहुंच रही है। मृतक के घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है और दरवाजा बंद है। अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *