5 साल के बच्चे को चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर किया गया तैनात, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक बच्चे को चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया है. इस बच्चे की आयु महज 5 साल की है. बताया जा रहा है कि नमन रजवाड़े के पति राज कुमार राजवाड़े पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. लेकिन राज कुमार राजवाड़े की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके बेटे नमन रजवाड़े को कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया है. बच्चे को पुलिस विभाग की और से नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1638973511086534664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638973511086534664%7Ctwgr%5E2826ddbc0f03efe43cb81406dcc9da8cd333bd08%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia%2Fchhattisgarh-a-5-year-old-child-was-posted-as-a-child-constable-3888438

एसपी, भावना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज कुमार राजवाड़े एक पुलिस अधिकारी थे जिनकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके पुत्र नमन रजवाड़े को पुलिस कांस्टेबल नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *