(420) के मामले में पुलिस के द्वारा 6 महीने बीत जाने के बाद भी नही की गई संतोष जनक कार्यवाही

सतीश गौतम की रिपोर्ट

03/02/2023 को रामनगर थाने में फरियादी के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया की खाता क्रमांक 2375076069 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने राजनगर के खाते से मोबाइल नंबर 3278099 के माध्यम से 2,43500 रूपये मोबाइल के माध्यम से आरोपी द्वारा अपने खाते में स्थानांतरण कर पैसे का आहरण कर लिया गया जिसमे बैंक मैनेजर के प्रमुख भूमिका थी जिसमे की बैंक मैनेजर के द्वारा सर्व प्रथम प्रार्थिया उषा देवी पांडे पति रमाकांत पांडे निवासी वार्ड क्रमांक( 8) सीआरओ के खाते में नया नंबर जोड़कर ऐप के माध्यम से सारे पैसे का आहरण कर लिया गया प्राथी के आवेदन पर विवेचना करते हुए आरोपी बंटी मिश्रा के  पास से बुलेट गाड़ी एवम योगेंद्र वर्मा से 40,000 की नगद राशि पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवम आरोपी गड़ को गिरफ्तार किया गया परंतु बिना चलन पेश किए आरोपी 6 महीनेसे बाहर घूम रहे है और आवेदिका को बार बार धमकी दे रहे हैं की मेरे खिलाफ आवेदन करके भी तुमने मेरा क्या बिगाड लिया  देख लूंगा तुमको बार बार धमकी दी जा रही है पुलिस थाने को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *