Tech

4000 रूपये तक डिस्काउंट ऑफर के साथ OPPO ने लाया 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और 128GB स्टोरेज के सामने फेल है Redmi और Realme

4000 रूपये तक डिस्काउंट ऑफर के साथ OPPO ने लाया 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और 128GB स्टोरेज के सामने फेल है Redmi और Realme .यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए आपके बजट में एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। हाल ही में  OPPO कंपनी के द्वारा OPPO A78 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं।





OPPO A78 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56 inches (16.66 cm) IPS LCD डिस्प्ले, 8GB की RAM, 128GB की स्टोरेज और यह फोन आपको दो रंगो में मिलता है। इस फोन का वजन केवल 188 grams है और यह फोन 7.9 mm मोटा है।

Also read this:-2000 रुपए Discount के साथ 200MP कैमरा क्वालिटी, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Redmi का Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन ऑफर सिमित समय तक ही

Display डिस्प्ले

इस OPPO A78 5G में आपको 16.66 cm यानी कि 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा इस फोन में आपको 720×1612 px (HD+) का रेजोल्यूशन भी दिया गया है।

Processor प्रोसेसर

इस OPPO A78 5G फोन की अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 700 MT6833 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो की Android v13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

4000 रूपये तक डिस्काउंट ऑफर के साथ OPPO ने लाया 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और 128GB स्टोरेज के सामने फेल है Redmi और Realme 

Camera क्वालिटी

यदि हम इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस  OPPO A78 5G फोन की प्राइमरी कैमरा 50MP + 2MP दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery बैकअप 

इस OPPO A78 5G स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 33W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

RAM And ROM और स्टोरेज 

इस  OPPO A78 5G स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम का विकल्प देखने को मिलता है जबकि इस फोन की स्टोरेज 128GB दिया गया है। जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

Colour ऑप्शन 

यह  OPPO A78 5G आपको Glowing Black और Glowing Blue दो रंगों के विकल्प में देखने को मिलता है।

OPPO A78 5G स्मार्टफोन कीमत Price 

अब यदि हम इस OPPO A78 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी फ्लिपकार्ट पर शुरुआती कीमत 21,999 रुपया है।

OPPO A78 5G स्मार्टफोन डिस्काउंट Discount Offers

इसके अलावा इस OPPO A78 5G स्मार्टफोन पर 4,000 तक डिस्काउंट मिल रहा है तथा यही यह स्मार्टफोन 1 साल की वारंटी में दिया जा रहा है।

Also read this:-iphone को 440 वोल्ट का झटका देने Motorola ने लांच किया DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाला 5G मोबाइल कीमत में निकला Realme का बाप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *