32MP का सेल्फी कैमरा और सुपर AMOLED Plus Display के साथ आ रहा मार्केट में Motorola से लेकर Samsung तक के तगड़े 5G मॉडल
32MP का सेल्फी कैमरा और सुपर AMOLED Plus Display के साथ आ रहा मार्केट में Motorola से लेकर Samsung तक के तगड़े 5G मॉडल। मोटोरोला भारतीय में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह फोन मोटो की Edge 50 सीरीज का हिस्सा होगा। अब मोटोरोला ने ऑफिशियली यह कन्फर्म कर दिया है कि Motorola Edge 50 Neo भारत में 16 सितंबर को दस्तक देगा।
वहीं फोन में मिलने वाले फीचर्स के खुलासा भी कर दिया है। यह फोन आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड है। इसके साथ ही फोन में 50MP का मैंन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है। तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में
32MP का सेल्फी कैमरा और सुपर AMOLED Plus Display के साथ आ रहा मार्केट में Motorola से लेकर Samsung तक के तगड़े 5G मॉडल
Motorola Edge 50 Neo 5G स्मार्टफोन
Motorola Edge 50 Neo की लॉन्च डेट और कलर वैरिएंट मोटोरोला का यह फोन 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। मोटरोला का नया स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा जिसमें Latte, Grisallite, पॉइनकीयन और नॉटिकल ब्लू कलर शामिल हैं। फोन प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। यह भारत का सबसे हल्का आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M555 5G में सैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC होने का अनुमान है। यह वही प्रोसेसर है जो गैलेक्सी M55 5G और गैलेक्सी F55 5G हैंडसेट में है। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M55s 5G बेस वर्जन 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.67-इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्ले होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन डिटेल्स
गैलेक्सी A16 5G एक यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा जिसके रेंडर्स एंड्रॉयड हेडलाइंस सामने लाई है। फोन में पीछे की तरफ चमकदार फिनिश के साथ ट्रिपल कैमरा रिंग होगी। सैमसंग इसे “की आइलैंड डिज़ाइन कहता है। सामने की ओर, स्क्रीन में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है।
32MP का सेल्फी कैमरा और सुपर AMOLED Plus Display के साथ आ रहा मार्केट में Motorola से लेकर Samsung तक के तगड़े 5G मॉडल
Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन बैटरी
लीक से फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है। लेकिन इसमें 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी सेकेंडरी कैमरा और 2 एमपी मैक्रो कैमरा, 13 एमपी का सेल्फी सेंसर होने की भी अफवाह है। सैमसंग गैलेक्सी A16 को दिसंबर में लॉन्च करने की अफवाह है।