Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News: 1 करोड़ से अधिक का 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, 30 मामलों में बड़ी कार्रवाई

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर पर बसे जिलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। रायगढ़ जिले में चेकिंग के दौरान अवैध धान के 30 मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने अभी तक कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।

Gold-Silver Latest Rates: एक ओर सोने में उछाल, दूसरी ओर चांदी हुई सस्ती—देखें आज के ताज़ा भाव

कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन

कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले की सीमाओं पर स्थित सभी अंतरराज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है, वहीं अनुविभागीय स्तर पर विशेष निगरानी दल सक्रिय हैं। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन में शामिल हर व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

IND vs SA ODI: टिकट बिक्री शुरू होते ही 30 मिनट में हाउसफुल! रेलवे टिकट दलाल द्वारा 200 टिकट खरीदने का आरोप

आम लोगों से अपील

कलेक्टर ने आम नागरिकों एवं किसानों से अपील की है कि अवैध धान परिवहन या भंडारण की कोई भी जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाना, तहसील कार्यालय या चेक पोस्ट पर दें। कार्रवाई में सहयोग करना खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता को मजबूत करेगा।