Chhattisgarh

3 पन्नो का सुसाइड नोट,एक प्रबंधन,दूसरा पुलिस और आखिरी बच्चों के लिए

{}]}}

3 पन्नो का सुसाइड नोट,एक प्रबंधन,दूसरा पुलिस और आखिरी बच्चों के लिए

जुवा और शराब में चली गई मेरी जिंदगी,तुम लोग कभी कर्ज मत लेना – एसईसीएल कर्मी के आखिरी शब्द…

कोरबा – कर्ज में डूबे एसईसीएल कर्मी ने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त ये घटना हुई मृतक की पत्नी टहलने बाहर गई हुई थी। घर पहुंचने पर पत्नी ने देखा की मृतक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था,गले में रस्सी थी वहीं रस्सी का एक टूटा हुआ हिस्सा पंखे से लटका हुआ था,मृतक का पुत्र अपने पिता को बचाने रस्सी को चाकू से काट अपने पिता को बचाने की जुगत में था,परंतु सांसे थम चुकी थी। पूरा वाक्या कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी के क्वाटर क्रमांक M 949 का है। जहां एसईसीएल गेवरा परियोजना में पदस्थ आर एल कुर्रे में घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से 3 पेज का सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें से एक पेज में एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को लिखा है जिसमें अपनी मौत के बाद मिलने वाली नौकरी अपनी दोनों बेटियों में से एक बेटी को देने का निवेदन किया है, दूसरे पत्र में अपनी आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए अपने इस आत्मघाती कदम के लिए अपने परिवार के किसी भी सदस्य को जिम्मेदार नहीं मानने और परेशान नही करने की बात कही है। वहीं तीसरे और अंतिम पत्र में बड़ी भारी भरकम राशि कर्ज लेने की बात लिखी है। इस आखरी पत्र में मृतक ने पूरा विवरण लिखते हुए अपनी बेटियों से कहा की मेरे मरने के बाद मुझे जो ग्रेजयूटी का पैसा मिलेगा उसमे से होम लोन,पर्सनल लोन और कुछ लोगों का नाम लिखकर उनसे से रकम उधार लेने की बात कही है,जिसमें ग्रेजयुटी मिलने पर वापस करने की बात कही है,साथ ही जीवन में कभी कर्ज अथवा लोन नहीं लेने की बात कही है। वहीं मृतक ने जुवा और शराब सेवन करने की बात भी पत्र में लिखते हुए परिवार से माफी की बात भी कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *