CG Board Exam 2026: 10वीं में 3.23 लाख और 12वीं में 2.46 लाख छात्रों ने कराया पंजीयन

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बार 323705 छात्रों ने 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीयन किया है, जबकि 246889 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड के लिए पंजीयन कराया है.
10वीं के 323705 छात्रों ने तो 12वीं के 246889 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन
पिछले साल की तुलना में 10वीं के विद्यार्थी कम हो गए हैं. इस बार कक्षा 10वीं के कुल 323705 छात्रों ने पंजीयन कराया है, जबकि पिछले साल 328716 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था. ऐसे में इस बार 5,011 विद्यार्थी कम हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं के कुल 246889 स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है. वहीं पिछले वर्ष 240422 छात्रों ने पंजीयन कराया था. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार 6467 अधिक विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.
1 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा
मंडल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, बोर्ड एग्जाम से 10 दिन पूर्व होगा. यानी 1 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
नई शिक्षा नीति के तहत होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड एग्जाम 20 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नई शिक्षा नीति के तहत होगा. 80 अंक थ्योरी के और 20 अंक प्रोजेक्ट के दिए जाएंगे.





