Chhattisgarh

2nd छत्तीसगढ़ स्टेट पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर जिला सिलाट एसोसियेशन द्वारा

BILASPUR नगर के त्रिवेणी भवन में एक दिवसीय सिलाट मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 3 अगस्त को किया गया प्रतियोगिता में 14 जिलों के 250 खिलाड़ी 50 कोच मैनेजर और निर्णायक मंडल भाग लिया हैं ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र सिंह पूर्व पार्षद एवं पूर्व योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन रहे साथ में प्रदेश अध्यक्ष मनीष बाग पंचक स्लेट मार्शल आर्ट के प्रदेश महासचिव शेख समीर कार्यक्रम आयोजन के अध्यक्ष यू मुरली राव, सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पलक जायसवाल जी ने किया । विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता धुर्वे जी डीएसपी छत्तीसगढ़ पुलिस, आयोजन अध्यक्ष यू मुरली राव जी, छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा जी, फ्यूचर साइन स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इमरान खान जी के गरिमामय उपस्थिति में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ ।आयोजन अध्यक्ष यू मुरली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता आत्मरक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य की शक्ति और उनकी क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक उत्तम अवसर है ।प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन अध्यक्ष यू.मुरली, पेंचाक सिलाट संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष बाग, महासचिव शेख समीर, समाज सेवक बबलू केसरवानी जिला प्रमुख शेख अरबाज अली, खुशबू पाण्डेय, अलवेणी राव, आशीष अहिरवार आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं ।