Jharkhand

निरसा में पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया

धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

धनबाद/निरसा : निरसा में शुक्रवार को पतंजलि योग पीठ का गौरवशाली 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि निरसा विधायक अर्पणा सेन गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा के संजोजक दिलीप सिंह,जिला संयोजक मंजीत सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम यज्ञ, हवन एवं झंडोतोलन से शुरू हुआ। इसके बाद जिला संयोजक मंजीत सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। धनबाद जिले के सभी प्रखंडो से आए हजारों योग शिक्षकों,योग साधकों, एवम् कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए। भारत माता की जय बन्दे मातरम के नारों से निरसा गूंज उठा, शोभा यात्रा नया डंगा काली मन्दिर के प्रागंण में एक सभा में तब्दील हुई, गण्मान्य अतिथियों ने पतंजलि के कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक मंजीत सिंह ने कहा कि भारत में पतंजलि ही एक ऐसी संस्था है जिसकी कमाई का 100 प्रतिशत पैसा चैरिटी में जाता है जो समाज कल्याण के कार्यों में लगता है। धनबाद जिले के सभी प्रखंडों के लगभग सभी गांवों में निशुल्क योग कक्षाएं चलती है, जहां से हजारों लोगों को लाभ मिला है। आने वाले समय में और योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम् योग कक्षाओं का विस्तार धनबाद जिले में किया जाएगा। दिलीप सिंह ने कहा पतंजलि अपने स्थापना काल से ही नागरिकों को योग के प्रति जागरुक करने का काम कर रही है। नियमित योग कई असाध्य रोगों को जड़ से खत्म करता है। आज लाखों लोग योग करके अपने जीवन को सुखमय बना रहे हैं। बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने 5 जनवरी 1995 को इसकी स्थापना की थी। आज सेवा, साधना एवं संघर्ष के गौरवशाली संगठन का 29 वर्ष पूरा हो गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविन्द्र प्रधान, मनोज सिंह, प्रभाकर वर्णवाल, उमासंकर सिंह, अशोक गुप्ता, ललिता चौहान, मनोज साह, रंजित बिल्लू, माया देवी, प्रीति सिन्हा, लता सिंह, विजय विशाल इत्यादि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *