
उदय स्टालिन के विवादित बयान पर भाजपा नेता संजय पांडे ने स्टालिन की तुलना जयचंद से की..
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा । कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
जगदलपुर INN24( रविंद्र दास ) तमिलनाडु के मंत्री उदय स्टालिन द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भाजपा नेता संजय पांडे आक्रोशित उन्होंने अपने बयान में प्रतिक्रिया देते हुए कहा सनातन विरोधी स्टालिन और जयचंद्र और मान सिंह के रहते हर बार हमारे देश में सनातनियों पर हमले हुए हैं,परंतु यह सब मिट गए और आज दत्तात्रेय कौल ब्राम्हण,उर्फ़ राहुल विंसी, उर्फ़ फ़िरोज़ ख़ान का पोता राहुल ख़ान, उर्फ़ कथित राहुल गांधी जिसको ज़्यादातर लोग पप्पू के नाम से जानते है।उसे यह बताना चाहिए की जो अलीबाबा और 29 चोर का कुनबा उन्होने जोड़कर रखा है ,जिसके गठबंधन मुंबई में मीटिंग में जो मंथन हुआ और उस मंथन के बाद जो सनातन धर्म के प्रति इस कुनबे ने ज़हर उगला है,सनातन को ख़त्म करने पर मंथन हुआ है इसपर स्पष्टीकरण दें।
सनातन कभी मिटा नहीं सनातन ने कभी किसी कहा विरोध नहीं किया परंतु जिन लोगों ने सनातन एवं सनातनियों का विरोध किया वह सारे दुनिया से ग़ायब हो गए।
“यूनान ओ मिस्र ओ रूमा सब मिट गए जहाँ से मगर कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी “