जेल बंदियों की बहनों को हुई निराशा,,रक्षाबंधन पर जेल प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश किया निषेध..

  • जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर जेल में बंद कैदियों को इस बार बहनों से मिलने की इजाजत नहीं जेल प्रशासन ने 15 दिन पूर्व ही नोटिस चस्पा कर लोगों को दी जानकारी ..जेल प्रशासन का कहना है आई फ्लू और कोविड को देखते हुए कैदियों को बाहरी लोगों से मिलने नहीं दिया जाएगा , रक्षाबंधन पर भाइयों से मिलने दूर दराज से आज बहनों का इंतजार रहा ,परंतु जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार राखी पर मिलने नहीं दिया जाएगा , भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों से न मिलने की नाखुशी साफ जाहिर हो रही थी , लोग दूर-दूर से अपने भाइयों की सूनी कलाइयां पर राखी बांधने पहुंची थीं..
    आपको बता दें जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी पर जेल परिसर में संबधियो को मिलने दिया जाता था  ,परंतु कोरोना काल से यह सुविधा बंद कर दी गई है ..

    वर्तमान में आई फ्लू का दौर चल रहा है जिसे देखते हुए जेल प्रशासन एहतियातन रक्षाबंधन पर जेल परिसर के भीतर प्रवेश निषेध किया है..परंतु वहीं रायपुर जेल प्रशासन ने भाईयों एवं बहनों को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधने की सुविधा प्रदान की है..

    इस संबंध में केंद्रीय जेल उप अधीक्षक कुजूर ने मीडिया को बताया कि .वर्तमान में आई फ्लू एवं कोरोना के के मद्देनजर जेल के परिसर पर किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दी जा रही है

    राखी पर बहनें अपनी राखियां एंव मिष्ठान संबंधित स्टाल में जमा करें वहां से सेनीटाइज कर जेल परिसर के अंदर कैदियों को राखी बांध दी जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *