
मन की बात..भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासियों ने सुना कार्यक्रम.
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पंडित दीनदयाल उपाध्याय शक्ति केन्द्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात की 104 एपिसोड का प्रसारण हुआ,,जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं सहीत बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने सामूहिक रूप से सुना..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मन की बात के उद्बोधन की शुरुआत चंद्रयान-3 के सफलता पर देशवासियों को बधाई देते हुए की इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने इसरो के समस्त वैज्ञानिकों को एवं प्रमुख कर महिला वैज्ञानिकों की खुले मन से तारीफ कर कहा कि देश की बेटियों के पहुंच से अब अंतरिक्ष दूर नहीं तथा युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं के द्वारा खेल को प्राथमिकता देते हुए हाल ही में देश के युवाओं द्वारा 26 मेडल लाने पर उन्हें बधाई दे उनसे मोबाइल फोन पर चर्चा कर उनकी तैयारियों के बारे में देश के युवाओं को अवगत करवाया, G20 के सम्मेलन पर प्रधानमंत्री जी ने कहा यह देश के लिए गौरव की बात है, यह सभी के प्रयासों से संभव हुआ है G20 सम्मेलन में 40 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मिलित होंगे जिसे विश्व में भारत की और आगे आने की संभावनाएं बढ़ेगी !इस कार्यक्रम पर जगदलपुर विधानसभा के प्रभारी निखिल राठौड़ ,भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा ,शक्ति केंद्र प्रभारी शशि नाथ पाठक, ,रोशन झा,बूथ पालक चंद्रशेखर साव,बूथ अध्यक्ष सूर्य भूषण सिंह,बृजेश शर्मा ,अमर झा,श्रीमती आशा राव ,अभिलाष यादव ,अभिषेक तिवारी प्रथम झा,ओमी झा,कमल झा,प्रियंजली झा,दिव्यराज राणा,अनिल सागर मौजूद रहे…