
25 जिलों में पाए गए कोरोना संक्रमित, राजधानी रायपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज, बाकी जिलों का हाल जानें यहां
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में 476 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 95 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। लगातर सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। 476 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2222 हो गई है।
आज छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 17 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले हैं। राजधानी रायपुर में 53 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं बिलासपुर में 50 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 20, सूरजपुर से 4, महासमुंद से 19, रायगढ़ से 12 राजनांदगांव से 5, बलौदबाज़ार से 20, रायगढ़ से 14, धमतरी से 21, कोरबा से 28, गरियाबंद से 7, कांकेर से 24 , कोरिया से 17, सूरजपुर से 25 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में बीते कल 5620 सैम्पलों की जांच हुई। इसमें 476 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत पहुंच गई है।
https://twitter.com/HealthCgGov/status/1647998550805192704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647998550805192704%7Ctwgr%5E7556b38ed3efe6c9dd28ac1c555173daf83c6f53%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fcorona-cases-in-chhattisgarh-corona-infected-found-in-25-districts-most-patients-found-in-the-capital-raipur-know-the-condition-of-other-districts-here-1503445.html