
रविंद्र दास

जगदलपुर..घटना दो दिन पूर्व थाना नगरनार बजावंड ग्राम के उपरपारा के नेपाल नाग उम्र लगभग 12 वर्ष रेत खदान में ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई मौत हो गई थी,
नेपाल नाग पिता हर बंधु नाग उम्र 12 वर्ष निवासी बजावंड . जो की घर से साइकिल बनाने के नाम पर सुबह 10:00 से 11:00 के बीच घर से निकला ,और दोपहर तक घर ना पहुंचने पर परिवार वाले परेशान होकर जब ढूंढने लगे तब उन्हें पता चला कि बालक की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई है , घर से 2 किलोमीटर दूर रेत खदान पर बच्चे का शव पाया गया, मौके पर पुलिस पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीम्रपाल मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया था,
[/video]घटना दो दिन पूर्व – दिनांक 23 जनवरी 2023 की है, परिवार वालों का कहना है की ड्राइवर अंतो पुजारी जो की हमेशा नशे में रहता है वही बच्चे को अपने साथ ले गया था ,परिवार वाले को संदेह है कि बच्चे को दबा दिया गया है, परिवार वालों ने निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है, बताया जा रहा है की ट्रेक्टर मदन मांझी का है जो कि ग्रामवासी है..
नगरनार थाने में मर्ग कायम कर 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है