74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई किसान भाई सजग एवं जागरूक खेती से बने समृद्ध : नीरज पांडे MD श्री नेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड

देश अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है साल के इस पहले राष्ट्रीय पर्व पर नीरज पांडे MD श्री नेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने देश एवं प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं । उनका कहना है कि किसान भाई खरीफ की फसल को काटकर अपना मेहनत पा चुके हैं और रबी फसल की तैयारियों में जुटे हुए इसी बीच उन्होंने यह भी कहा किसान अपनी सजगता से और दूरदर्शी दूरदर्शिता से आज खेती को फायदे का सौदा या कहें उद्योग के रूप में संचालित कर रहा है । भारत सदैव कृषि प्रधान देश रहा है और आज विज्ञान की सहायता से एवं अत्याधुनिक उपकरण और बीज कीटनाशक उर्वरकों की सहायता से किसान अपनी पैदावार को लगातार बढ़ा रहा है जिससे भारत कई सारे उत्पाद में विश्व में सबसे बड़े निर्यातक के रूप में उभरा है श्री पांडे ने कृषि को फायदे का सौदा बताते हुए देश के युवाओं को कृषि के तरफ अपना रुझान बढ़ाने की अपील की है और एक सफल भविष्य बना सकें ।
श्री नेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड भारत की उन कंपनियों में शुमार हैं जोकि उत्तम क्वालिटी के उर्वरक कीटनाशक एवं कृषि संबंधित कई सारे पदार्थ के निर्माता है छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र बिहार झारखंड उड़ीसा ऐसे तमाम कई राज्यों में अपनी पताका लहराने चुके हैं।