कोरबा – रणजी की खोज सीजन 6 का हुआ भव्य शुभारंभ, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की टीम से खेलने का मिलेगा मौका….

कोरबा – युवाओं में क्रिकेट खेल के प्रति उत्कृष्ट प्रतिभा को ढूंढ निकालने का जिम्मा जिले के सीनियर खिलाड़ियों को मिला है,उनके द्वारा अनेकों प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभावों को ढूंढ निकालने का कार्य किया जाता रहा है,इसी कड़ी में जिले के बांकी मोंगरा क्रिकेट खिलाड़ी “मुकेश तिवारी” की स्मृति में “रणजी की खोज” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका बीते दिन शुभारंभ किया गया। स्वर्गीय मुकेश तिवारी द्वारा क्षेत्र में होने वाली हर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हमेशा अपना बढ़ – चढ़कर योगदान दिया जाता रहा था, इसलिए उन्ही की स्मृति में यह विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह आयोजन बांकी मोंगरा क्षेत्र के गजरा ग्राउंड में रणजी की खोज सीजन 6 है,जिसमें कोरबा सहित आसपास जिलों की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल के बाद हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भारी भी उमड़ रही है। इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट खेल प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को कोरबा सहित छत्तीसगढ़ की टीम में खेलने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटन मैच एचआरएस कोरबा की टीम व गेवरा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें एचआरएस कोरबा पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इसे ब्लैक प्रो गेवरा ने महज 12 ओवर में ही 61 रन बनाकर यह मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। रणजी को खोज सीजन 6 प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में युवा भाजपा नेता विकास झा, विशिष्ट अथिति के रूप में श्रमिक नेता गणेश प्रसाद, कृपा राम साहू, घुड़देवा पार्षद पवन गुप्ता,प्रेस कल्ब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य एवम आम जन उपस्थित रहें।