दुष्कर्म के आरोपी को श्यांग पुलिस ने किया धरमजयगढ़ के जंगल से गिरफ्तार 5 वर्ष से कर रहा था शारीरिक शोषण
भागवत दीवान
कोरबा-शादी का झांसा देकर युवती के साथ 5 वर्षों से सारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को श्यांग पुलिस ने धरमजयगढ़ के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम बासीन निवासी युवती सुशीला पिता जगदेव कुमार उम्र 23 वर्ष ने सियांग थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम फुलसरी निवासी गुलाब भक्ता पिता कृष्ण कुमार भक्ता से 5 वर्ष पूर्व पहचान हुई थी पहचान धीरे धीरे प्यार में बदल गया और गुलाब भक्ता ने शादी करने का वादा करके युवती का शोषण करते रहा युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तब गुलाब भक्ता शादी करने से साफ इनकार कर दिया सुशीला ने बताया कि गुलाब भक्ता 22 जनवरी की रात फोन कर घर मिलने आया घर पर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया इसी दरमियान शादी की बात को लेकर विवाद कर गुलाब भक्ता फरार हो गया जिसके रिपोर्ट युवती ने श्यांग थाने में दर्ज कराई तब पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को दिया गया एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में कोरबा सीएसपी ने श्यांग थाना प्रभारी अभय कुमार बैस को आरोपी को पकड़ने निर्देशित किया जिस पर निरीक्षक अभय कुमार बैस ने टीम गठित कर रातों-रात आरोपी गुलाब भक्ता को पकड़ने की रणनीति बनाई इस दौरान पुलिस की टीम रात भर खोजबीन करता रहा इसी बीच सूचना मिली की आरोपी जंगल के रास्ते धरमजयगढ़ की ओर भाग रहा है तब जाकर टीआई अभय कुमार व टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी का पीछा करते हुए धरमजयगढ़ के आसपास धर दबोचा मामले में आईपीसी की धारा 376(2) ( N) भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी श्यांग निरीक्षकअभय बैस, सउनि रामकृष्णा आदित्य, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र लहरे, आरक्षक आमार सिंह, दिलेश्वर चंद्रा, ओमप्रकाश, एवं रामबिलास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।