कोरबा : अतिक्रमण धारियों पर कोरबा नगर निगम मेहरबान परिवहन आयुक्त के आदेश के 1 माह बाद भी नही हुई कार्यवाही ।

जिला परिवहन कार्यालय के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए परिवहन आयुक्त ने कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें शिकायतकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट जितेंद्र साहू के पत्र को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त दीपांशु काबरा ने एक पत्र जारी करते हुए कोरबा नगर पालिक निगम के कमिश्नर को उचित कार्रवाई हेतु आदेश जारी किया है पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही निगम द्वारा नहीं की गई है परिवहन कार्यालय के सामने स्थित अवैध अतिक्रमण विभाग की ही व्यवस्था के अंतर्गत आता है परिवहन विभाग ने आज तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की है क्योंकि तथा कथित एजेंट यहीं बैठकर व्यापार करते हैं और अधिकारियों को है इन सब व्यवस्थाओं से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती सिर्फ लाभ ही लाभ है।
कोरबा नगर पालिक निगम को परिवहन कार्यालय के सामने अवैध अतिक्रमण की शिकायत कई बार दी जा चुकी है आयुक्त बदल जाते हैं पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है जिसकी शिकायत परिवहन सचिव एवं परिवहन आयुक्त तक की गई है कई बार निरीक्षण करके तोड़ूदस्ता वापस लौट जाती हैं क्या कारण रहा है कि वह कार्यवाही नहीं कर पाती परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा 22 12 2022 को कोरबा नगर निगम आयुक्त को पत्र जारी किया गया एवं उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है पर आज 1 माह बीत जाने के बाद भी कोरबा नगर पालिक निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही कई प्रश्नों को जन्म दे रही है।