CHHATTISGARH
जिला के अलग-अलग थाना क्षत्रों से वारंटीयों को किया गया गिरफ्तार … कुल 50 स्थायी वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ..
रविंद्र दास
बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी वारंटीयो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना कोतवाली-15, थाना बोधघाट-17, थाना भानपुरी-09, थाना नगरनार-05, थाना बस्तर-03 एवं थाना लोहण्डीगुडा-01, कुल 50 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम
निरीक्षक – एमन साहू,लालजी सिन्हा,किशोर केंवट,बुधराम नाग,लीलाधर राठौर,तामेश्वर चैहान
उपनिरी0- प्रमोद ठाकुर,
सहा0निरी0- लंबोदर कश्यप,नरहरि वैष्णव, विनायक ठाकुर, सतीश यादव, दिलीप ठाकुर, लक्ष्मीनारायण धु्रव, सतीश यदुराज, सुभाष सिंह
प्रआर0- नकुल कश्यप, उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव,सुनील मनहर,नरेन्द्र नारायण प्रभाकर, खेदुराम मौर्य, पिलेश्वर साहू
आरक्षक – प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम, यशवंत नरेटी, प्रेम वर्मा एवं मआर0, सुनीता सिंह, ललीता तारम एवं रीन