AAJTAK KI KHABAR
कोरबा – कोल ट्रांसपोर्टर की ह्रदयघात से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा,गेवरा, दिपका खदानों से कोल ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले RBRL कंपनी के संस्थापक वीरेंद्र सिंह का आज मंगलवार को हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह उन्हें सीने में दर्द हुआ परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने जांच उपरांत उनके मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है आपको बता दें वीरेंद्र सिंह बहुत ही सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे,छोटे और बड़ों से समान व्यवहार प्यार दुलार करते थे। उनके इस अकस्मात दुखद निधन से उनके जानने वालों में बेहद ही दुख का माहौल है। श्री सिंह वर्तमान में कोरबा में निवास करते थे उनका कोल ट्रांसपोर्टिंग का ऑफिस इमली छापर चौक में स्थित है। हम अपने चैनल के माध्यम से श्री सिंह जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।