
भुवनेश्वर: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 06 दिसम्बर 2022 तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 49 पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/ पीएचडी की डिग्री तय की गई है।
इतनी होनी चाहिए आयु
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एकेडमिक रिकॉर्ड तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तारीख से पहले रजिस्ट्रार, ओड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर 751003, ओड़ीसा के पते पर भेज दें।