BREAKING/ गेवरा खदान में काम के दौरान मजदूर की हुई मौत,काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे साथी….

कोरबा – जिले के गेवरा खदान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है बीते शनिवार की देर रात गेवरा खदान में नियोजित ठेका कंपनी केजेसीएल में हेल्पर के पद पर कार्यरत बलराम नामक युवक की अचानक मौत हो गई जिसके बाद केजेसीएल में कार्यरत साथी ठेका कर्मियों ने आज रविवार को काम बंद कर हड़ताल कर दिया। मृतक के मौत के कारणों को लेकर पहली जानकारी यह निकल कर आ रही है कि मृतक को हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई, आनन फानन में ठेका कंपनी के अधिकारियो मृतक को अस्पताल जरूर पहुंचाया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ मजदूरों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि ठेका कंपनी केजेसीएल के अधिकारियों द्वारा छुट्टी मांगने पर छुट्टी नहीं दिया जाता है, मृतक बलराम की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी उसने भी छुट्टी की बात अधिकारियों से की थी परंतु छुट्टी लेने पर काम से निकाल देने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई थी जिस वजह से वह अपनी ड्यूटी कर रहा था।