LATEST NEWSNATIONAL
दूल्हे का जरा सा दुल्हन को प्यार दिखाना पड़ा भारी, दुल्हन ने भरे मंडप में दुल्हे कि, कर दी ऐसी हालत, दोबारा उठ ही नहीं पाया दूल्हा

दूल्हा-दु्ल्हन अपनी यूनिक एंट्री से धमाल मचाते हैं. कभी-कभी शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच मारपीट की भी खबरें सामने आ जाती हैं.सोशल मीडिया पर विवाह से जुड़ा फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन मंडप में ही एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. वीडियो दिखाता है कि फेरों से पहले दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ मस्ती करने लगता है लेकिन उसे यह बात अच्छी नहीं लगती है और बुरी तरह चिढ़ जाती है
दूल्हे से भिड़ बैठी दुल्हन
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं और शादी से जुड़ी रस्में निभा रहे हैं. कुछ देर में दोनों फेरों के लिए खड़े ही होने वाले थे कि दूल्हे को मस्ती चढ़ गई और वो दूल्हे को टीज करने लगा.