पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वाले दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा….

कोरबा – समाज में होने वाले अवैध कार्यों को उजागर करने का काम करने वाले हैं जब स्वयं ही अवैध कार्यो में लिप्त हो जाए तो समाज किस दिशा में जाएगा..?? सवाल बड़ा है पर सवाल का जवाब भी पुलिस ने बखूबी दिया है ..। जिले की दरी पुलिस ने परिवहन कर रहे ट्रक को रास्ते में रोककर खुद को न्यूज पोर्टल की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाले कथित दो पत्रकार को गिरफ्तार किया है,साथ ही घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी कथित पत्रकार अभिषेक कौशिक व सन्नी गुप्ता कटघोरा के रहने वाले हैं। जिन्होंने घटना करीब एक सप्ताह पहले कटघोरा- कोरबा मार्ग पर गोपालपुर इंडियन ऑयल डिपो के पास एक ट्रक को रोका था। जिसमें छुरी के एक फर्म से कबाड़ परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने खुद को न्यूज पोर्टल का पत्रकार बताते हुए ट्रक चालक सुनील शाहनी को चमकाया। फिर मालिक से बात करते हुए अपने बैंक खाता में 2 लाख रुपए डालने को कहा था। घटना की रिपोर्ट पर दर्री थाना में आरोपी द्वय अभिषेक कौशिक व सत्री गुप्ता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया। एफआईआर की जानकारी होते ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही थी। मुखबिर के सूचना के आधार पर बुधवार को दर्री पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।