स्कूटी में नशीली दवाइयाँ बेचने घूम रहे दो युवको को कुसमुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 120 पत्ता कैप्सूल किया जप्त…

कोरबा – नशे के सौदागरों के विरूद्ध की गई सख्त कार्यवाही,आरोपीगण से 120 स्ट्रीप नशीला केप्सूल, 03 नग एंड्रोईड मोबाईल, नगदी 1970 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी जप्त । आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है, एक और जहां आज मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नशीली दवाइयों के विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है वहीं नदी इस पार कुसुंमुडा क्षेत्र में भी दो युवकों को नशीली दवाई बेचने घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले पर कुसमुंडा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति साझा कर बताया कि....”श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जुआ सट्टा व अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत” मनोत्तेजक कैप्सूल ब आबकारी, जुआ, सट्टी की कार्यवाही किये जाने हेतु कुसमुण्डा क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो आज दिनांक 01/08/ 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नीला रंग के स्कूटी वाहन क्रमांक CG12AM-5010 में दो व्यक्ति प्रताप साहनी और विक्रम साहनी नाम के व्यक्ति नशीला टेबलेट रखकर बिक्री करने की फिराक में विकासनगर में शुलभ शौचालय के पास में घूम रहे है कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जहां उक्त स्कूटी वाहन में सावर दोनों व्यक्ति से पकड़ा गया। जिनसे नाम व पता पूछने पर स्कूटी चालक अपना नाम प्रताप साहनी पिता छोटेलाल साहनी उम्र 22 वर्ष साकिन क्वाटर नंबर एम / 1087 आदर्शनगर कुसमुण्डा तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम विक्रम सारथी पिता भोलूराम सारथी उम्र 30 वर्ष साकिन क्वाटर नंबर एम / 1097 आदर्शनगर कुसमुण्डा का निवासी होना बताये जिन्हे एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया बाद विधिवत तालाशी लेने उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से 120 स्ट्रीप में कुल 960 नग पाईयोन स्पास मनोत्तेजक नशीला कैप्सूल तथा 03 नग एण्ड्रोईड मोबाईल, नगदी रकम 1970 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमांक CG12AM-5010 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 21(C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन (थाना प्रभारी कुसमुण्डा), सहायक उप निरीक्षक चन्द्रशेखर वैष्णव, आरक्षक संजय तिवारी, पुष्पेन्द्र पटेल, श्याम गबेल, सायबर सेल कोरबा टीम से प्र.आर. राम पाण्डेय, चक्रघर राठौर, आरक्षक विकास कोसले, आरक्षक गंगाराम डाण्डे की भूमिका रही।
नाम आरोपीगण
01. प्रताप साहनी पिता छोटेलाल साहनी उम्र 22 वर्ष साकिन क्वाटर नंबर m/1087 आदर्शनगर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)
02. विक्रम सारथी पिता भोलूराम सारथी उम्र 30 वर्ष साकिन क्वाटर नंबर एम / 1097 आदर्शनगर, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)