धोखाधडी / कोरबा – फेसबुक मे विज्ञापन देखकर साडी मंगवाना पड़ा महंगा, 1,58,184 रुपये की लगी चपत….

कोरबा – ( ओम गवेल) – जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनो को बैंकिंग फ्रॉड से बचने चलाये जा रहे तमाम एतिहातन जागरुकता अभियान के बावजुद आम जन आँख मून्दे हूए हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई लूटाकर चुकानी पड़ रही है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी बाजार चौकी निवासी भिलाई बाजार निवासी अंकित कुमार अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई की उसके द्वारा फेसबुक पर साड़ी का विज्ञापन देखकर साड़ी का ऑर्डर किया गया, उसे एक्सप्रेस बेश कोरियर के माध्यम से साड़ी प्राप्त हुआ किंतु साड़ी अच्छी क्वालिटी का नहीं होने कारण उसने फेसबुक से प्राप्त कस्टमर केयर में साड़ी वापसी कर पैसा वापस करने के लिए संपर्क किया, कस्टमर केयर द्वारा फोन पे नंबर मांगा गया, पैसे वापसी के लिए उसने अपना फोन पर नंबर दिया और एक फार्म भी उसे दिया गया उस फॉर्म में चाही गई जानकारी उसके द्वारा भरी गई जिसमें फोन पे पासवर्ड भी भरा गया, उस फॉर्म को भरते ही उसके नंबर पर एक दूसरे नंबर से एसएमएस आया इस एसएमएस को ओपन करते हुए एसएमएस स्वत ही फॉरवर्ड हो गया। फिर अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से ₹75189 की राशि ट्रांसफर हुई फिर और 10 ट्रांजैक्शन के माध्यम से ₹82995 की राशि ट्रांसफर हुई इस प्रकार कुल ₹158184 खाते से ट्रांसफर हो गए,ट्रांजैक्शन का एस एम एस देखते ही अंकित अग्रवाल का दिमाग चकरा गया उसने बैंक के टोल फ्री नंबर से संपर्क कर खाते पर होल्ड लगवाया एवं धोखाधड़ी की जानकारी दी अगले दिन साइबर सेल कोरबा में भी शिकायत दर्ज कराया गया कि एसबीआई कुसमुंडा अकाउंट से उपरोक्त राशि निकालकर धोखाधड़ी किया गया है। फिलहाल हरदी बाजार चौकी में मामला दर्ज है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
फेसबुक पर अश्लील वीडियो चैट के माध्यम से भी की जा रही धोखाधडी …
आपको यहां पर एक और बड़ी धोखाधड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके तहत फेसबुक पर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है एक सामान्य आईडी होती है जिसमें एक सुंदर सी लड़की की तस्वीर होती है, जिसका सामान्य प्रोफाइल होता है उसके द्वारा आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है आप फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते हैं चैटिंग की शुरुआत होती है धीरे-धीरे बातों का सिलसिला शुरू होता है और एक खुलापन आ जाता है इस खुले पन में फ़ंसकर लोग इतना अधिक खुल जाते हैं कि कि सामने वाला उनके खुलेपन को वीडियो के माध्यम से रिकॉर्डिंग कर लेता है,और मोटी रकम की मांग की जाती है पैसे नहीं देने पर उस वीडियो को आपके ही फेसबुक दोस्तों को शेयर करने की धमकी देता है ऐसे में हम सभी को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है जिस व्यक्ति को हम नहीं जानते उसका फ्रेंड रिक्वेस्ट में एक्सेप्ट नहीं करना है उससे दोस्ती नहीं करनी है बात नहीं करनी है, यह बिल्कुल ध्यान रखें क्योंकि वर्तमान समय में इस तरह के बहुत सारे घटनाएं हमें देखने को मिल रहे हैं जिसमें लोग फंस रहे हैं और और बेवजह परेशान हो रहे हैं।