कोरबा (कुसमुंडा) – निशुल्क एंबुलेंस, स्वर्ग रथ एवं मर्चुरी सेवा का राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया शुभारम्भ, जीएम संजय मिश्रा ने संचालन एवम मेंटेनेस का लिया जिम्मा…

कोरबा -( ओ म ग वे ल) जिले के कुसमुंडा क्षेत्रवासियो को क्षेत्र के पार्षद व एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के अथक प्रयास से निशुल्क एंबुलेंस स्वर्ग रथ मर्चुरी सेवा का आज से लाभ मिलने जा रहा है। इस सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व आपदा मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
देखें कार्यक्रम के दौरान की एक्सक्लूसिव वीडियो
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों के समक्ष सभी वाहनों की पारंपरिक पूजा अर्चना कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कर कमलों से शुभारंभ किया गया। १) उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मंच के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधन का भी कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने माननीय मंत्री महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
वहीं कुसमुंडा जी एम संजय मिश्रा सिंह का पार्षद बसंत चंद्रा ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। मंच पर आसीन अन्य पार्षद एवं अधिकारियों का भी स्वागत हम जनों के द्वारा किया गया।एल्डरमैन गीता गवेल अपनी महिला साथियों के साथ राजस्व मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।२)
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सैकड़ों क्षेत्रवासियों को सर्वप्रथम कुसमुंडा SECL जी एम संजय मिश्रा ने संबोधित किया – उन्होंने सर्वप्रथम क्षेत्र के पार्षद व एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह को उपरोक्त निशुल्क वाहनों के सेवा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा सावन का यह माह कल्याणकारी है, भगवान शिव कल्याणकारी है और क्षेत्र में हो रहा है यह सेवा कार्य भी अत्यंत ही कल्याणकारी है। जीएम संजय मिश्रा ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए बड़ी बेबाकी से कहा की यह हमारा SECL क्षेत्र है, सर्वप्रथम यह हमारी जिम्मेदारी है बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद अमरजीत सिंह के द्वारा यह कल्याणकारी सेवा शुरू की गई है, सराहनीय है अत्यंत ही प्रशंसनीय है। हम इसके आगे संचालन एवं मेंटेनेंस का जिम्मा ले रहे हैं ताकि हमारे क्षेत्र वासियों को इसका अधिक से अधिक लाभ सुचारू रूप से मिल सके।३) मंच संचालन के दौरान पार्षद अमरजीत सिंह ने जीएम संजय मित्र को एक पत्र सौंपा, जिस पर जीएम संजय मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा पार्षद द्वारा मुझे कुछ बिंदुओं पर पत्र सौपा गया हैं जिसके अंतर्गत वैशाली नगर में प्रवेश द्वार, एक सत्संग भवन, तालाब, बसावट पुनर्वास के जर्जर सड़कों के मरम्मत रोड के काम इत्यादि की जानकारी दी गई है, यह हमारा क्षेत्र है और जब हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि है, अन्य लोग भी ऐसी समस्याओं को लेकर हमारे पास आते हैं तो हम और हमारा डिपार्टमेंट इन समस्याओं के समाधान में जुट जाता है क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है। पार्षद द्वारा दिए गए आवेदन हम जरूर काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल से प्रबन्धन की समस्याओ को मंच के माध्यम से साझा करते हुए कहा की “कुसमुंडा परियोजना एक कठिन दौर से गुजर रहा है, पिछले 10 12 वर्षों में यहां से जमीन का अधिग्रहण तो हुआ पर उसका पजीशन नहीं हुआ कमियां हमारी थी, हमने समय पर उसका मुआवजा नहीं बनाया सर्वे नहीं किया, समय पर इनका आर एंड आर साइड विकसित नहीं किया, लेकिन अब यह स्थिति है कि इसमें हम द्रुतगति से काम नहीं करेंगे तो कुसमुंडा परियोजना से अगले साल कोयला निकलना असंभव हो जाएगा।४)
उन्होंने आगे कहा कि जब माननीय राजस्व मंत्री जी हमारे साथ है तो हमें पूरा हौसला है कि पूरा शासन हमारे साथ में है ऐसा हम मानते हैं, इसका सबूत यह है कि जब हमने मंत्री जी से निवेदन किया कि 5 गांव हमारे सिर पर खड़े हैं और उनके पुनर्वास के लिए हमारे पास जमीन नहीं है, तो मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि आप कलेक्टर को पत्र लिखिए और उसकी कॉपी हमें दीजिए जमीन मैं आपको दूंगा। जीएम संजय मिश्रा ने आगे कहा कि तरदा और गुमिया में लगभग सैकड़ों हेक्टेयर भूमि है जहां पर हमें जमीन मिलेगी तो हम बसावट बता सकते हैं। जिसके लिए हम ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है, इस बीच जो हमारे पास जमीन उपलब्ध है जिसमें दुरपा ओल्ड डंप में 8 करोड रुपए की लागत से लगभग 300 परिवारों को बसाने का काम शुरू कर दिया गया है, अगले एक से डेढ़ माह में बसावट के लिए आवासों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा, जहां जटराज के भूविस्थापितो को बसाया जाएगा। इसी के साथ हमारे चार पांच गांव हैं मूलत: पडनिया, रिशदी और खोडरी जहां हमारा फैमिली सर्वे नहीं हो पा रहा, इसे विडंबना कहे कि 2010 में इसका अधिग्रहण हो गया पर आज लगभग 12 साल हो गया परंतु वँहा पर परिवार का और संपत्तियों का सर्वे नहीं हुआ, अगर उसका सर्वे होता है तो हम दुगनी और चौगुनी गति से उसका मुआवजा निर्धारण और अन्य सुविधाओं के लिए कार्य करेंगे, क्योंकि आज पुराने प्रकरणों को लेकर जो असुविधाएं झेलनी पड़ रही है वह भविष्य में ना झेलनी पड़े।५)
जीएम संजय मिश्रा के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री माननीय जय सिंह अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले क्षेत्र के पार्षद व एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के कल्याण के लिए जो वाहने प्रदाय की गई है, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने आगे कहा कि इन वाहनों की समय के अनुसार जरूरत पड़ती है और लोगों को भटकना भी पड़ता है।६)कोरबा में लगातार हम प्रयास कर रहे हैं स्वास्थ्य सुविधाओं में, उस दिशा में ऐसी एसईसीएल भी सहयोग कर रहा है, अन्य अंडरटेकिंग कंपनियों से भी सहयोग लिया जा रहा है एनटीपीसी ने भी सिटी सकेन मशीने दी है, इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार की भी बहुत सारी सुविधाएं हैं, जो आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ में कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा ने कुछ बातें कही है जो सही है कि अभी बीच में जो स्थितियां निर्मित हुई उस में कोयले का उत्पादन गिरा है, क्योंकि कहीं जमीन की उपलब्धता तो क्लेरेंस की कमी रही है, कार्य में अडचनें आ रही हैं उनको दूर करने का प्रयास भी किया जाता रहा है, उन्होंने कुसमुंडा जीएम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे जीएम संजय मिश्रा काफी अनुभवी है, एक समय पूरे कोरबा में गेवरा दीपका बड़ी परियोजना थी मेरे ख्याल से आज के समय में कुसमुंडा सबसे बड़ी परियोजना हो गई है, तो कुसुंडा लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है, निश्चित तौर पर जीएम संजय मिश्रा ने जो जमीन के बारे में कहा है तो मैं इतना कह सकता हूं कि जो आपने आवेदन किया है मैं जल्दी से जल्दी उसको मूवमेंट करवा कर आगे बढ़ा दें, जिस दिन वह फाइल मेरे पास आएगी मैं 48 घंटे में वह आपको एलाट करके दूंगा, अभी तक एनटीपीसी रायगढ़ की बहुत सारी फाइलें आई कुछ एस ई सी ल की भी आई है या कुछ अन्य अंडरटेकिंग की भी फाइल आई, हम लोगों ने जैसे ही फाइल हमारे पास आती है हम तत्काल आईडीसी की बैठक करके हम लोग एलाटमेंट कर देते हैं, और कोशिश करते हैं कि जल्दी से जल्दी सारे काम हो क्योंकि कोई भी शासकीय काम रुकना नहीं चाहिए। उसी दिशा में आपको बताना चाहूंगा कि रेलवे लाइन का काम चल रहा है, रेलवे लाइन में भी कहीं-कहीं एलाटमेंट की बात आती है, तो उसका भी हम कोशिश करते हैं कि 48 घंटे में एलाटमेंट का काम करने ताकि रेलवे का काम ना रुके, जिससे कनेक्टिविटी का विस्तार हो कोयला उसे ढूलेगा जरूर पर उसके साथ ही साथ सवारी गाड़ियां भी चलेगी, लोगों को भी उसकी सुविधा मिलेगी, और इस दिशा में हम लगातार प्रयासरत रहे हैं।७)
सड़क ,बिजली,पानी शिक्षा और चिकित्सा को लेकर राजस्व मंत्री ने कही यह बड़ी बात…बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्र की सड़कों के विषय में कहा कि इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या सड़क थी जो आज एसईसीएल के सहयोग से पूरी होने जा रही है, निश्चित तौर पर एसईसीएल द्वारा एक बड़ी राशि लगभग 199 करोड़ रुपये स्वीकृत कर आम जनों के लिए जो कदम उठाए गए हैं प्रशंसनीय है। उन्होंने हंसी ठिठोली अंदाज में कहा कि हम लोग भी सड़क निर्माण को लेकर लगे हुए थे हमारी बहस भी होती थी डायरेक्टर से सीएमडी से जीएम से, बार-बार मीटिंग हुई और अंततः एसईसीएल ने उसमें बड़ा ह्रदय दिखाते हुए 199 करोड रुपए स्वीकृत किया, और अभी उसका निर्माण कार्य चल रहा है। अभी वर्तमान में कोरबा जिले के चारों और सड़कों का जाल भेज रहा है, जिससे जिले में आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, वर्तमान में हरदी बाजार से तरदा मार्ग, तरदा से सर्वमंगला, सर्वमंगला से कुसमुंडा, उधर बाकीमोंगरा मार्ग, दरी कटघोरा मार्ग, अकलतरा से कुसमुंडा होते हुए कटघोरा मार्ग, सरई सिंगार मार्ग सभी मार्गों पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है क्योंकि अभी बरसात है, कार्य की गति में थोड़ी कमी है,बरसात के बाद सभी कार्य पूर्ण कर ले जाएंगे और लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मैं दावा करता हूँ की कोरबा कुसमुंडा मार्ग कि जो सड़क बनेगी वह मेरे ख्याल से कोरबा की सबसे अच्छी सड़क होगी। इसके अलावा उन्होंने पानी की समस्या पर बात करते हुए बताया कि वार्डों में जो पानी की समस्या थी उसके लिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एक भी घर पानी के लिए बचा नहीं होगा तो या तो उसका घर ताला बंद होगा या लगवाने वाले ने लापरवाही की होगी, बावजूद इसके कोई भी अगर छूट गया है तो लिखवा दीजिए निश्चित रूप से उसका काम होगा, उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में 24 घंटे पानी सभी को मिलेगा, पूरे प्रदेश में सबसे अधिक समस्या कोरबा में मानते थे आज वर्तमान समय में सबसे अच्छी व्यवस्था कोरबा नगर निगम क्षेत्र में है, प्रदेश में अन्य जिलों के अलावा जो पेयजल की सुविधा कोरबा जिले में मिल रही है और कहीं नहीं मिल रही है। लगभग 50000 नल के कनेक्शन फ्री में दिए गए हैं। इसके अलावा बात करें बिजली की तो गांव गांव गली मोहल्ले में बिजली पहुंचा दिया गया है, अगर किसी के यहां अभी भी बिजली नहीं पहुंची है तो लिखवा दीजिए उसको भी करवा देंगे। इस प्रकार से बिजली पानी और सड़क शिक्षा और चिकित्सा हर क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कुसमुंडा में एक आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोलने की भी उन्होंने घोषणा की , बालकों क्षेत्र में शुरू हो चुका है आने वाले समय में कुसमुंडा के साथ-साथ दरी में भी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोला जाएगा मैं उस में लगा हुआ हूं। उन्होंने अपने उद्बोधन के समापन पर सावन एवं हरेली त्यौहार की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।८)
कार्यक्रम की नींव रखने वाले क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी…क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं के लिए एंबुलेंस, मरचूरी और स्वर्ग रथ वाहनों का आज रविवार से शुभारंभ हुआ लोग अब इसका लाभ ले सकेंगे, इस अवसर पर हमने पार्षद अमरजीत से बात की उन्होंने इन वाहनों के संदर्भ में बताया कि, एसईसीएल क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां पर आम जनों को एंबुलेंस मरचुरी और शव वाहन के लिए भटकना पड़ता था, बीते कई वर्षों में ऐसा कई बार हुआ कि लोग परेशान रहे हैं कोरबा अथवा अन्य क्षेत्रों से वाहनों की व्यवस्था की जाति रही है ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे यह लगा कि मैं जहां तक हो सके अपने क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा प्रदान करें ताकि लोग यहां वहां ना भटके, माता रानी की कृपा से एक कार्य सोचा गया और यह कार्य आज शुरू हो रहा है, मैं मीडिया के माध्यम से सभी से कहना चाहूंगा कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें निशुल्क वाहनों के साथ-साथ वाहन चालक एवं निशुल्क पेट्रोल डीजल की भी व्यवस्था की जाएगी, इसके अलावा जो सक्षम है उन्हें वाहन तो निशुल्क में मिलेगा परंतु चालक और पेट्रोल डीजल के खर्च उठाना पड़ेगा। हमारे एंबुलेंस और शव वाहन जिसका नाम हमने स्वर्ग रथ आप प्रदेश के किसी भी हिस्से में इसे ले जा सकते हैं। इन सभी सुविधाओं के लिए मैं तीन नंबर जारी कर रहा हूं जिस पर कॉल करके आप 24 घंटे इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। ये नम्बर है – 9827186084, 9770146664, 9425264288
पार्षद बसंत चन्द्रा ने कार्यक्रम में आभार जताते हुए, जीएम को बताई क्षेत्र की समस्या….९)
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट जन एवं आम जनों का आभार जताते हुए इमली छापर पार्षद बसंत चंद्रा ने कहा कि आप सभी ने जो अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया उसके लिए आप सभी को हार्दिक अभिनंदन धन्यवाद प्रेषित किया। आभार के मौके पर पार्षद बसंत चंद्रा ने कहा कि माननीय मंत्री महोदय भी मंच पर मौजूद है और कुसमुंडा कीजिए संजय मिश्रा भी मंच पर मौजूद है इस अवसर पर मैं अपने क्षेत्र की एक समस्या को सामने रखना चाहूंगा जिस के निराकरण हेतु एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन से निवेदन करता हूं, समस्या यह है कि इमली छापर रेलवे फाटक से शिव मंदिर चौक एवं इमली छापर चौक से कुचेना मोड़ तक भारी वाहनों के चलने से काफी मात्रा में धूल उड़ता है, जिससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है अतः प्रबंधन से निवेदन है कि इन सड़कों पर 2 से 4 बार प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाए ताकि हम लोगों को राहत मिल सके।१०) कार्यक्रम समापन के पश्चात राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कुसमुंडा जीएम संजय, पार्षद जनप्रतिनिधि एवम अधिकारियों द्वारा श्री श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सभी पार्षद एमआईसी सदस्य एलडरमैन सहित एस ई सी एल के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहै।११)