Crimeinn24 newssuicide
1 जून को फरार प्रेमी-प्रेमिका का शव पेड़ पर लटका मिला, जाने क्या है पूरा मामला

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडाल में एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर पहाड़ी की दूसरी ओर जाकर दोनों मृतकों ने आत्महत्या की है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. वे 1 जून को दोपहर से घर से निकले थे,जिसके बाद दोनों मृतकों की पहचान 28 वर्षीय युवक रंजीत कोर्चे और 23 वर्षीय लखवंतीन के रूप में पहचान हुई है.पुलिस को घना जंगल होने के कारण जानकारी मिलने में देरी हुई है. वही गावं में घटना की जानकारी मिलने पर अफरा तफरी मच गई है। थाना प्रभारी तेज वर्मा के अनुसार नक्सली क्षेत्र होने के कारण पुलिस भी सावधानीपूर्वक घटनास्थल पर पहुंची. दोनों ही मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों का प्रेम संबंध था.फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।