कुएं में मिली युवती की अर्धनग्न अवस्था में लास मचा हड़कंप

मऊगंज कन्हैया: प्राप्त सूचना के आधार ग्राम कन्हैया में राहुल यादव पिता सोहन लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कन्हैया पत्नी मानवती यादव का बीती रात कुएं में मौत का मामला सामने आया है जिसमे मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा पुलिस जांच में जुटी सबूत खंगाल रही है ग्राम वासियों का कहना है कि मानवती बीती रात घर से बाहर निकली और अपने घर की बाहर से कुंडी लगा दी मृतिका मौत कुएं तक कैसे पहुची पती घर के अंदर था उसे कुछ पता नहीं चला लोग तरह तरह के कयास लगा रहे घर में सोई महिला की कुएं में मौत निश्चित ही चरित्र संदेह का इसारा करती है पती को पता नहीं चला कि साथ में सोई उसकी पत्नी कब कमरे से बाहर निकली कहां गई।
सुबह पता चला है कि मानवती घर में नहीं है उसका पता लगाने के लिए पती गांव मे ढूढ़ते ससुराल की ओर चल पड़ा कुछ गांव में खोजबीन कर रहे थे तो पता चला कि युक्त कुएं पर उसकी साड़ी रखी है साड़ी के बिना देखा गया तो मिला कि पार्थिव शरीर कुए में है पुलिस कारण का पता लगा रही निष्पक्ष पता लगा पाती है ? या कारण सदा के लिए अज्ञात ही रहेगा।