(आत्महत्या) – बीमारी से परेशान युवा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मातम….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर वार्ड 57 में रहने वाले 29 वर्षीय यशवंत सिदार पिता स्व. हेमसिंह सिदार ने बीते शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। परिजनों के मुताबिक यशवंत कुछ दिनों से बीमार था, जिसका इलाज कोरबा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, थोड़ी राहत के बाद उसे घर जाकर आराम करने की सलाह दी गयी, घर आकर वह आराम कर रहा था परन्तु बिमारी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा जिस वजह से वह परेशान रह रहा था, हालांकि वह ऐसा कदम उठा लेगा किसी ने नहीं सोचा था। बीते शुक्रवार की रात वह खाना खा कर घर के घर के पीछे अंतिम कमरे में सोने चला गया, सुबह यशवंत की माँ अपने बेटे को उठाने के लिए देखने गयी तो वह कमरे के छत पर लगे लोहे के पाइप पर साड़ी के कपड़े का फंदा बनाकर लटका हुआ था। परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस को घटना की सुचना दी,एसआई चंद्रशेखर वैष्णव और आरक्षक दीपक तिवारी मौक़े पर पंहुँचे, शव का पंचनामा कर परिजनों की उपस्थिति शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुःखद घटना से परिजनों सहित मुहल्ले में भी मातम पसर गया।
परेशानियों का इलाज स्वयं को समाप्त करना नहीं हैं, आपके लिए आपका परिवार लड़ रहा हैं,आप के एक आत्मघाती कदम से आप तो चले जाते हैँ, आपका परिवार आपके बिना कैसे रहेगा यह आप नहीं सोचते… आप स्वयं के लिए भी नहीं लड़ पा रहें, इससे दुःखद कुछ नहीं…….