BREAKING – कुसमुंडा खदान में कोयला लोड डम्फर पलटा, बाल बाल बचा चालक….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे कोयले से लोड डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गई।
देंखे घटनास्थल की exclusive video
मिली जानकारी के अनुसार SECL की मेघा परियोजना में कोल डिस्पैच में लगी 60 टन की डम्फर कुसमुंडा खदान के बरकुटा फेस से कोयला लोड लेकर कोल स्टॉक की ओर जा रही थी, इसी दौरान चढ़ाव वाले रास्ते पर फिसलन की वजह से डम्फर स्वतः पीछे की ओर फिसल कर आने लगी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया और डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गई, इस डंपर को जगन्नाथ नामक SECL कर्मी चला रहा था, हादसे में चालक को मामूली चोटें आयी हैं, फिर भी ऐतिहातन चालक को प्रबंधन के अधिकरिओ द्वारा तत्काल विकास नगर स्थित अस्पताल लाया गया है, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। घटना के बाद SECL के संबंधित अधिकारी घटना की कारणों की जांच एवं डम्फर को सीधा करने की जद्दोजहद में जुट गए हैँ ।