कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर रेलिंग को तोड़ते हुये कोयला लोड ट्रेलर गिरी खायी में, घायल ड्राइवर को ले जाया गया अस्पताल…..

कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर आज 26 मई की तड़के सुबह लगभग 5 बजे कुसमुंडा से कोरबा की ओर आ रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 4802 SECL द्वारा खदान आने जाने के लिए बनाए जा रहें बायपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर खायी में जा गिरी।
देंखे घटनास्थल की video……
बताया जा रहा हैं की सुबह होने की वजह से चालक को झपकी आ गयी जिससे वह इस मार्ग पर लगे रेलिंग को तोड़ते हुये सड़क के नीचे खायी में जा गिरा,इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आयी हैं, पर हाँ मालिक को आर्थिक रूप से बड़ी क्षति पंहुंची हैं, एक ओर SECL द्वारा सड़क पर लगाए गए लोहे के रेलिंग टुटा हैं, वही ट्रेलर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं, ट्रेलर नीचे गिरते ही पलट गया जिससे ट्रेलर में लोड कोयला भी बिखर गया, जिसे दर्जनों लेबर लगाकर अन्य ट्रेलर में लोड कराया जा रहा हैं, इसके बाद क्रेन अथवा बड़ी मशीनों की सहायता से ट्रेलर किसी तरह को ऊपर लाया जायेगा।