कोरबा- कलेक्टर और एसपी पंहुचे गेवरा, खदान की सुरक्षा को लेकर SECL अधिकारियो को किया निर्देशित…

कोरबा – आज शुक्रवार कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल गेवरा खदान पंहुचे जंहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान उनके साथ गेवरा जीएम, विभागीय अधिकारी एवं CISF के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
देंखे video……
मीडिया से बात करते हुए कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बताया कि बीते फरवरी-मार्च माह में खदानों से संसाधनों की चोरी रोकने SECL के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, बावजूद उसके आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई भी पहल इनके द्वारा नहीं की गई जो कहीं ना कहीं खदान की सुरक्षा में घातक है, इन्हें चाहिए कि खदान के मुहाने में समतल जगहों पर खास करके वहां जहां से पगडंडी अथवा सड़क लगी हुई है वहां पर फेंसिंग कराई जाए, पोस्ट बनाकर सब इंस्पेक्टर रैंक के CISF अधिकारियों को बैठाया जाये। कोरबा कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहकर पीसी मशीन (जेसीबी से बड़ी ) मंगवायी और स्वयं सामने खड़े होकर खदान के मुहाने पर बड़े-बड़े गड्ढे बनवाएं। आपको बता दें बीते गुरुवार पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने खदान में हो रहे चोरी की वायरल वीडियो के बाद जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी और जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने भी खदानों से लगे संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, इसके अलावा कोयला चोरी में संलिप्त सरगनाओं की भी पतासाजी कर कार्यवाही की तैयारी में जुट गयी हैं ।