BREAKING/दीपका थाना व हरदीबाजार चौकी प्रभारी हुये लाइन अटैच, कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लगाना क्या पड़ गया भारी…?
कोरबा – जिले के दीपका थाना एवं हरदी बाजार चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है,कोरबा में जिस तरह से आज कोयले को लेकर सरगर्मी देखी गई जिससे इस तरह की कार्यवाही होना तय माना जा रहा था। बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा जिले की खदानों में दबिश के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों का अचानक से सक्रियता के साथ कोयला चोरों पर कार्यवाही करना इसके अलावा हजारों की संख्या में कोयला चोरी करने उतरी भीड़ के वायरल वीडियो पर बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी द्वारा वायरल वीडियो पर जांच के निर्देश देना जिले में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार पर लगभग पूर्ण रूप से अंकुश लगना माना ही जा रहा था। इसी दौरान आज देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह एवं हरदी बाजार चौकी प्रभारी अभय बेस को लाइन अटैच कर दिया गया है, जिसके बाद से कोल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, सभी बोरिया बिस्तर समेट कर अंडर ग्राउंड हो गए हैं, पुलिस के बाद अब देखना होगा कि इन कोल माफियाओं पर क्या कार्रवाई होती है…..
देंखे आदेश कॉपी….