चिलचिलाती धूप में बिजली पानी के लिए भटक रहे हैं एनटीपीसी के भू विस्थापित प्रबंधन नहीं ले रहा सुध

भागवत दीवान
कोरबा-: एनटीपीसी के द्वारा दिया गया पुनर्वास इन दिनों बिजली पानी के रोना रो रहे हैं रह रहे रहवासी महिलाएं एनटीपीसी प्रबंधन से चर्चा करने पहुंचे एडीएम बिल्डिंग उल्टे पैर आए वापस वैसे तो रोड बिजली पानी की समस्याओं को लेकर गोपालपुर पुनर्वास के महिलाएं कई बार प्रबंधन से शिकायत कर चुकी है शिकायत को लेकर प्रबंधन खानापूर्ति तो करती है लेकिन समस्या जस की तस रह जाता है , आखिर पुनर्वास के लोग करें तो करें क्या ?
समस्या को लेकर पुनर्वास की महिलाएं पहुंची थाना
चिलचिलाती धूप में पुनर्वास के महिलाओं को कुछ भी समझ में नहीं आया तो वे थाना पहुंच गए थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर पुनर्वास में बसे लोगों की जेन्यूज समस्याएं को सुनकर निराकरण करने आग्रह किया है जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन ने वैकल्पिक समाधान निकालने की बात कही है पुनर्वास के महिलाओं ने कहा कि प्रबंधन से बैठक में बात नहीं बनेगी तो प्रबंधन की शिकायत कलेक्टर से करेंगे देखने वाली बात होगी कि गोपालपुर पुनर्वास के रहवासियों का समस्या कब तक हल होती है।